'पानी फिर जाएगा', भूल भुलैया 2 को विद्या ने क्यों किया रिजेक्ट? डायरेक्टर से कहा ये

26 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस विद्या बालन आखिरकार फिल्म 'भूल भुलैया 3' के साथ पर्दे पर दोबारा मंजुलिका का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. उन्हें देखने के लिए फैंस बेकरार हैं.

विद्या ने कही ये बात

हाल ही में फिल्म का गाना 'आमी जे तोमार' रिलीज हुआ है, जिसमें विद्या बालन को माधुरी दीक्षित के साथ डांस ऑफ करते देखा जा सकता है. गाने के लॉन्च पर एक्ट्रेस ने कुछ खुलासे किए.

गाने के लॉन्च पर प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, 'मैंने विद्या जी को भूल भुलैया 2 के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. फिर उन्होंने कहा था कि वो तीसरे पार्ट का हिस्सा बनेंगी.'

इसपर विद्या ने कहा, 'मैं डरी हुई थी क्योंकि भूल भुलैया 1 ने मुझे बहुत कुछ दिया था. मैंने कहा था कि मैंने गड़बड़ कर दिया तो सबपर पानी फिर जाएगा.'

'मैंने अनीस भाई से कहा था कि मैं रिस्क नहीं ले सकती. लेकिन फिर जब वो तीसरी फिल्म के साथ मेरे पास आए, तो मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई और मैं अनीस भी और भूषण के साथ काम करना चाहती थी और चीजें बेहतर भी हो गई थीं.'

'जाहिर है इसमें कार्तिक हैं और मुझे भूल भुलैया 2 बहुत पसंद आई थी. और फिर (माधुरी दीक्षित) भी हैं. ये बेहतर हो गई है. मैंने हिम्मत जुटा ली इसे करने की और बहुत मजा आया.'

फिल्म 'भूल भुलैया 3', 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी हैं. इसका क्लैश 'सिंघम 3' से हो रहा है.