5 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विद्या बालन अपनी नई फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में हैं. इसका प्रमोशन करने हाल ही में वो कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कार्तिक आर्यन संग पहुंचीं थीं.
अब इस कॉमेडी शो की अनसीन क्लिप सामने आई है, जिसमें विद्या मस्ती करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस से पूछा जाता है कि क्या वो पति सिद्धार्थ रॉय कपूर पर धोंस जमाने के लिए अपने अंदर की मंजुलिका का इस्तेमाल करती हैं?
इसपर विद्या ने जवाब दिया, 'मैं कभी मंजुलिका नहीं बनती, मैं हूं मंजुलिका.' इसके बाद वो हंसने लगीं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उन्होंने ये जानते हुए मुझसे शादी की थी. असल में उनके पास कोई चारा नहीं था, मैंने शादी कर ली.'
विद्या बालन ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से 14 दिसंबर 2012 को शादी की थी. इंटीमेट सेरेमनी में हुई इस शादी की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में खूब हुई थी.
कपल की मुलाकात साल 2010 में करण जौहर की एक पार्टी के दौरान हुई थी. विद्या काफी शर्मीली थीं, लेकिन सिद्धार्थ ने खुद आकर उनसे बात की.
विद्या बालन ने बताया था कि उन्हें सिद्धार्थ रॉय कपूर के लुक्स, सिक्योरिटी और ऑथेंटिसिटी पसंद आई थी. एक्ट्रेस का कहना ये भी था कि वो शादी से पहले हिचक रही थीं, क्योंकि उनके पिछले रिश्ते खराब रहे थे.