14 June 2024
Credit: Vidya Balan
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने काफी वजन घटा लिया है. हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस नजर आईं.
ब्लैक बॉडीकोन ड्रेस में विद्या दिखीं. जहां उनकी पतली कमर पर हर किसी की नजर टिक गईं. विद्या ने पोनीटेल की थी और वो बहन के बेटे संग इस स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं.
सोशल मीडिया पर विद्या की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें विद्या का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन बखूबी देखा जा सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो विद्या ने सॉलिड डायट से काफी वेट लॉस किया है. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से अबतक इसपर कोई बयान नहीं आया है.
जहां एक ओर विद्या की फिटनेस को देखकर लोग कुश हो रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा- ये आंटी से लड़की हो गई है.
एक और यूजर ने लिखा- पता नहीं कितना वजन कम कर लिया है, लेकिन इतरा कितना रही है, ये ताज्जुब की बात है. वजन कम करके लोग इतराने लगते हैं.
बता दें कि विद्या को आखिरी बार 'दो और दो प्यार' फिल्म में प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज संग देखा गया था. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.