एक्टर को हुआ करोड़ों का नुकसान, सर्कस में किया काम, पाई-पाई जोड़कर लौटाया उधार

28 June 2024

Credit: Vidyut Jammwal

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'क्रैक' को भारी नुकसान झेलना पड़ा.

विद्यूत ने झेला नुकसान

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, जबकि ये करोड़ों में बनी थी. इस फिल्म को विद्युत ने ही प्रोड्यूस किया था. 45 करोड़ में बनी फिल्म सिर्फ 17 करोड़ ही कमा पाई.

ऐसे में विद्युत को भारी नुकसान हुआ. हाल ही में अपने नुकसान को लेकर जूम संग बातचीत में एक्टर ने कहा- मुझे नुकसान हुआ, लेकिन मुद्दा अभी के लिए ये है कि मैं इसकी भरपाई कैसे करूं.

"पैसा डूबा और इसके साथ मेरे पास कई लोगों की सलाह आई. दोस्तों और रिश्तेदारों ने सलाह दी कि मैं अपने हर डिवाइस से डिसकनेक्ट हो जाऊं."

"फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही तो मैंने एक फ्रेंच सर्कस ज्वॉइन कर लिया. 14 दिन वहां बिताए. कॉन्टॉर्शनिस्ट के साथ समय बिताया."

"ये वो लोग होते हैं जो अपनी बॉडी के जरिए करोड़ों लोगों तक पहुंचते हैं. और ये पॉसिबल नहीं होता. जब मैंने उन्हें परफॉर्म करते देखा तो लगा कि ये लोग क्या कर रहे हैं. ये बहुत अद्भुत है."

"मैं सर्कस वालों के साथ काम किया और उनसे कई चीजें सीखीं. जब मुंबई वापस आया तो सबकुछ तब तक शांत हो चुका था. मैंने बस काम किया और 3 महीने में सारा नुकसान भर दिया."