23 DEC
Credit: Instagram
एक्शन हीरो और फिटनेस फ्रीक विद्युत जामवाल के डेयरिंग अंदाज से फैंस वाकिफ हैं. एक बार फिर अपने टैलेंट से उन्होंने चौंकाया है.
उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें विद्युत ने ऐसा खतरनाक स्टंट किया, जिसे देखकर फैंस की सांसें थम गईं. सभी शॉक्ड हैं.
वायरल वीडियो में विद्युत आंखें बंद किए स्टेज पर झूम रहे हैं. बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है. एक्टर के आगे दो मोमबत्तियां जल रही हैं.
विद्युत उन दोनों कैंडल्स की पिघली हुई मोम को अपने चेहरे पर डालते हैं. उनकी आंखें इस दौरान बंद होती हैं. ये देख लोगों के होश उड़ गए हैं.
एक्टर का कारनामा यही नहीं रुका. वो अपनी आंखों पर ब्लैक पट्टी बांधते हैं. फिर शर्टलेस होकर शरीर पर चाकू चलाते हुए नजर आते हैं.
जिसने भी ये वीडियो देखा है एक्टर का स्टंट देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. लोगों ने कमेंट कर विद्युत को आइकॉनिक बताया है.
एक यूजर ने लिखा- फायर है. किसी ने कहा- नेक्स्ट लेवल. कुछ लोग मजे लेते हुए भी दिखे. एक ने लिखा- क्या विद्युत ने मैजिक शो करने शुरू कर दिए हैं.
शख्स का कहना है- फ्लॉप फिल्मों के बाद विद्युत का नया प्रोफेशन. वैसे हेटर्स चाहे जो भी कहें. लेकिन एक्टर का फिटनेस और एक्शन में कोई सानी नहीं.
वर्कफ्रंट पर उनकी पिछली रिलीज क्रैक थी. जो बुरी तरह पिटी थी. विद्युत की अपकमिंग मूवीज में शेर सिंह राणा और तमिल फिल्म SKxARM (टेंटेटिव टाइटल) शामिल है.