एक्टर के हाथ से गया तारक मेहता के 'टप्पू' का रोल, बोला- इस रिजेक्शन ने मुझे...

19 Jan

Credit: Vihan Verma

विहान वर्मा, टीवी इंडस्ट्री का चमकता सितारे हैं. 'गुम है किसी के प्यार में' में विहान ने मोहित का किरदार अदा किया था. इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और एक्टिंग स्किल्स भी शानदार हैं. 

विहान ने कही ये बात

बहुत कम लोग जानते हैं कि विहान ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. पर वो सिलेक्ट नहीं हो पाए. 

हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में विहान ने अपने इस एक्स्पीरियंस को शेयर किया. विहान ने कहा- टप्पू का किरदार मेरे लिए कोई ड्रीम रोल नहीं था. इंडस्ट्री में जैसे बाकी के किरदार हैं, वैसा ही था.

"उस समय मैंने वो चुना जो मेरे पास पहले से था. 'गुम है किसी के प्यार में' मैं कर रहा था. इससे मैंने सीखा कि आपके पास जो है अभी उसपर फोकस करो."

"इस कॉम्पिटीटिव इंडस्ट्री में रिजेक्शन लाज्मी है. पर मैंने इसे इमोशनली नहीं लिया, इसलिए मुझे रिजेक्शन से फर्क भी नहीं पड़ा. मैं अपनी एनर्जी एक्टिंग स्किल्स को बेहतर करने में लगाता हूं."

"अपने फीडबैक से सीखने की कोशिश करता हूं. पॉजिटिव रहने का प्रयास करता हूं. मेरे पास स्ट्रॉन्ग सपोर्ट सिस्टम है, छोटे-छोटे मोमेंट्स को मैं एन्जॉय करने की कोशिश करता हूं."

"मुझे एक्टिंग में और बेहतर करना है. अपने करियर पर फोकस करना है. एक रिजेक्शन से मैं इमोशनल हो जाऊंगा तो ये नहीं होने वाला है."