21 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विजय देवरकोंडा लंबे वक्त से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सालों से उनका नाम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से जोड़ा जा रहा है.
अब विजय देवरकोंडा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में प्यार, रिश्ते और शादी को लेकर बात की है. एक्टर ने आखिरकार कन्फर्म कर दिया है कि वो रिलेशनशिप में हैं.
कर्ली टेल्स संग इंटरव्यू में विजय ने कहा, 'मुझे पता है जब कोई आपसे प्यार करता है तो कैसा लगता है और मुझे ये भी पता है कि किसी से प्यार करना कैसा होता है.'
'मैं बेइंतहा प्यार के बारे में नहीं जनता क्योंकि मेरा प्यार उम्मीद के साथ आता है. तो जाहिर है मेरा प्यार बेइंतहा नहीं है. मुझे लगता है हर चीज को ओवर-रोमांटिसाइज किया गया है.'
'मुझे नहीं पता कि किसी से बेइंतहा प्यार की उम्मीद करना सही है भी या नहीं.' बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी को-स्टार को डेट किया हुआ है.
जब विजय से पूछा गया कि क्या वो अभी किसी रिलेशनशिप में हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं 35 साल का हूं. आपको लगता है कि मैं सिंगल होऊंगा?'
वहीं शादी के बारे में बात करते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा कि उनका मानना है शादी महिलाओं के लिए ज्यादा मुश्किल होती है.
उन्होंने कहा, 'शादी को किसी के करियर के बीच नहीं आना चाहिए. महिलाओं के लिए शादी ज्यादा मुश्किल चीज है. ये आपके प्रोफेशन पर भी निर्भर करता है.'
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने 'गीता गोविंदम' और 'डियर कामरेड' जैसी फिल्मों में काम किया है. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अक्सर सपोर्ट करते दिखते हैं.