31 Mar 2025
Credit: Social Media
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा हाल ही में मुंबई में साथ में स्पॉट हुए. दोनों लंच डेट पर गए थे. हालांकि, विजय ने रेस्त्रां के बैक गेट से एंट्री ली थी.
रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. वर्ल्डवाइड 54 करोड़ से ज्यादा की कमाई पहले दिन कर चुकी है.
बात करें विजय और रश्मिका की लंच डेट की तो पैप्स की नजरों से बचते हुए विजय बैक गेट से आए. वहीं, रश्मिका ने फ्रंट गेट से एंट्री ली थी.
विजय ने अपना फेस मास्क से छिपाया हुआ था. साथ ही बीनी कैप लगाई थी, जिससे कोई उन्हें पहचान न सके. लेकिन फैन्स ने उन्हें स्पॉट कर ही लिया.
सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इसे लगातार देख रहे हैं. साथ ही कयास लगा रहे हैं कि दोनों साथ हैं.
पिछले दिनों रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि विजय और रश्मिका जल्द ही शादी की अनाउंसमेंट करने वाले हैं. हालांकि, दोनों कई इंटरव्यू में ये बता चुके हैं कि वो रिश्ते में हैं, लेकिन किसके साथ ये रिवील नहीं किया.