24 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर विजय देवरकोंडा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में माना था कि वो सिंगल नहीं हैं. पिछले काफी वक्त से विजय का नाम रश्मिका मंदाना से जोड़ा जा रहा है.
विजय और रश्मिका को कई बार साथ वक्त बिताते देखा गया है. माना जाता है कि वो साथ वेकेशन पर भी जाते हैं. इस बीच कपल की कुछ और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रेडिट पर एक यूजर्स ने विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की एक फोटो शेयर की है. इसमें दोनों को लंच एन्जॉय करते देखा जा सकता है. दोनों ने ब्लू आउटफिट पहने हैं.
यूजर ने रश्मिका का एक सिंगल फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने खाने को निहारती दिख रही हैं. फोटो पर लिखा है- गुड फूड. रश्मिका ने पहली फोटो वाला सेम आउटफिट पहना है.
दोनों एक्टर्स को साथ देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्यूट कपल'. दूसरे ने लिखा, 'उन्हें पता है कि हम जानते हैं फिर भी लुक्का-छुप्पी खेल रहे हैं.'
कर्ली टेल्स संग इंटरव्यू में विजय से पूछा गया था कि क्या वो अभी किसी रिलेशनशिप में हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं 35 साल का हूं. आपको लगता है कि मैं सिंगल होऊंगा?'
एक्टर ने अपने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनका प्यार बेइंतेहा नहीं है, ये उम्मीदों के साथ आता है. एक्टर ने ये भी बताया था कि उन्होंने अपनी को-स्टार को डेट किया है.