'चिल्लर मिल रहे थे', खास कमाई नहीं कर रहे थे विजय देवरकोंडा, इस फिल्म ने बदली किस्मत

2 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

पैन इंडिया स्टार विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म 'फैमिली स्टार' के प्रमोशन में बिजी हैं. एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी कमाई के बारे में बात की है.

विजय ने कही ये बात

अपनी फिल्म के प्रेस इवेंट में विजय अपनी को-स्टार मृणाल ठाकुर और प्रोड्यूसर दिल राजू के साथ बैठे थे. यहां उन्होंने बताया कि फिल्म 'खुशी' के बाद से उन्हें अच्छी फीस मिलनी शुरू हुई है.

'खुशी' में विजय को समांथा प्रभु के साथ देखा गया था. इवेंट में विजय ने कहा, 'मैं स्टार हूं, लेकिन मैंने पैसे कुछ वक्त पहले ही देखने शुरू किए हैं. खुशी के वक्त के आसपास.'

'एक आउटसाइडर होने के नाते आपको पैसों के बारे में पहले नहीं सोचना चाहिए. अपने स्टाइल और परफॉरमेंस को जमाने के बारे में सोचना चाहिए. फिल्मों में मेरा काम पहले बोलना चाहिए.'

देवरकोंडा ने आगे कहा, 'बाहर, मैं कितना कमा रहा हूं उसे लेकर काफी बात होती है. खुशी तक मुझे चिल्लड़ मिल रहे थे. उस फिल्म के बाद ही मैंने अपने मार्केट प्राइस को लेना शुरू किया है.'

एक्टर से उनके मार्केट प्राइस को लेकर सवाल किया गया. लेकिन इसका जवाब प्रोड्यूसर दिल राजू ने दिया. उन्होंने कहा, 'उन्होंने प्रोड्यूसर से बात की थी और जिसमें हम दोनों का फायदा होगा वही मार्केट प्राइस है.'

प्रोड्यूसर ने ये भी बताया कि विजय देवरकोंडा संग बातचीत के बाद अब वो उनके साथ दो और प्रोजेक्ट्स करने वाले हैं. 

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'खुशी', सितंबर 2023 में रिलीज हुई थी और हिट रही. उनकी फिल्म 'फैमिली स्टार', 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है.