अजय देवगन से नहीं की दुआ-सलाम, सेट पर की तू-तू-मैं-मैं, एक्टर को फिल्म से निकाला

18 Aug 2024

Credit: Social Media

कॉमिक फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग चल रही है. इसमें अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म के एक सपोर्टिंग एक्टर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

विजय ने की बदतमीजी

ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि विजय राज हैं. फिल्म के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने खुलासा किया है कि विजय को फिल्म से इसलिए निकाला गया क्योंकि उन्होंने सेट पर आकर अजय देवगन से मुलाकात नहीं की.

साथ ही विजय का सेट पर भी रवैया अच्छा नहीं था. उन्हें बड़ा कमरा, वैनिटी वैन और ज्यादा पैसा चाहिए था.

सिर्फ इतना ही नहीं, विजय, अपने स्पॉटबॉय के लिए काफी भारी-भरकम फीस मांग रहे थे. एक रात के 20 हजार रुपये हम लोग स्पॉटबॉय को दे रहे थे. 

इतना पैसा तो एक बड़े एक्टर का स्पॉटबॉय भी नहीं लेता है. शूटिंग यूके में चल रही है. सभी चीजें यहां पर महंगी मिलती हैं. तो एक बड़े एक्टर को भी साधारण रूम ही मिलता है. 

विजय ने सेट पर आकर एक तो अजय को दुआ-सलाम नहीं किया और ऊपर से वो प्रीमियम सुईट की डिमांड कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. 

कुमार मंगत ने कहा- हमने विजय को जब समझाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे अप्रोच किया, मैं कौन सा सामने से काम मांगने आया था.