गरीबी में गुजरा बचपन, देखे उतार-चढ़ाव, करोड़पति एक्टर मिस कर रहा पुरानी लाइफ

15 June 2024

Credit: Vijay Sethupathi

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति देश के बेस्ट एक्टर्स में शुमार हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो कभी-कभी अपनी पुरानी जिंदगी को मिस करते हैं.

विजय का छलका दर्द

दरअसल, विजय ने बचपन में काफी गरीबी देखी है. जैसे-तैसे करके पढ़ाई की और दुबई में एक अकाउंटेंट की नौकरी की. करीब 10-15 साल से वो सपोर्टिंग एक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं. 

Chai Bisket Shorts संग बातचीत में विजय ने कहा- मैं अपनी पुरानी जिंदगी मिस करता हूं. उस लड़के को मिस करता हूं जो काफी मासूम था, उसके सपने नहीं थे.

"उसको पता ही नहीं था कि आखिर लाइफ में उसके साथ क्या होने वाला है. मैं पढ़ाई में भी अच्छा नहीं था. गर्लफ्रेंड नहीं थी. बहुत खामोश रहने वाला था."

"किसी से बात नहीं करता था. पर लाइफ में बहुत बड़ा बनना चाहता था. कुछ बड़ा करना चाहता था. पर मुझे पता नहीं था कि कैसे करना है."

"बस मुझे इतना पता था कि जो बचपन और कॉलेज के दिन मैंने गरीबी में देखे, उससे मैं बाहर निकल जाऊं. कुछ तो ऐसा करूं कि पैसा आ जाए और लाइफ सेट हो जाए."

"आज आप लोगों के सामने हूं. जो भी हूं, आप लोगों की बदौलत हूं. मुझे खुद नहीं पता कि मैं एक्टर कैसे बन गया. खुश हूं. परिवार साथ है. बस और क्या चाहिए." बता दें कि विजय की फिल्म 'महाराजा' काफी चर्चा में है.