6 June 2024
Credit: Vijay Sethupati
तमिल स्टार विजय सेतुपति ने करियर में काफी अलग तरह की च्वॉइसेस लीं. अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन किया.
पर विजय अपने काम से सैटिस्फाई नहीं हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि करियर में उन्होंने कई स्टार्स के साथ काम किया.
"क्रिटिसिज्म भी झेला, लेकिन कभी उन्हें उस तरह की सराहना नहीं मिली जो स्टार्स को मिली. विलेन और सपोर्टिंग रोल करके वो पीछे रह गए."
"मैं वो सपोर्टिंग रोल करके थक चुका हूं. मेरे कुछ अच्छे तो कुछ बुरे एक्स्पीरियंस रहे हैं. आप जब एक फिल्म साइन करते हैं तो आपको पता होता है कि आप किस तरह का रोल अदा करने वाले हो."
"पर कई बार आप जितनी भी मेहनत कर लो, आपको उम्मीद से कम मिलता है. कम वैल्यू मिलती है. आप फिल्म इंडस्ट्री में कॉन्ट्रीब्यूट तो कर रहे हो, लेकिन कोई आपके बारे में बात नहीं करता है."
"मैं विलेन और गेस्ट रोल्स करके थक चुका हूं. मैं अब किसी स्टार के साथ काम नहीं करूंगा. बस इतना है कि मैं लीड रोल करूंगा, वो भी अच्छे. अपनी पसंद के."
बता दें कि विजय सेतुपति को आखिरी बार 'मेरी क्रिसमस' में कटरीना कैफ संग स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा गया था.