विजय वर्मा से हुई गलती, एक्ट्रेस संग हुआ Oops मोमेंट, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी

3 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विजय वर्मा की सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाइजैक' चर्चा में बनी हुई है. सीरीज को काफी बढ़िया रिव्यू मिले. इसपर विवाद भी खड़ा हुआ. इस बीच शो के स्टार्स ने मीडिया से मुलाकात की.

विजय से हुई ये गलती

अब इस मीडिया मीट से एक्टर विजय वर्मा और पूजा गौर की एक वीडियो सामने आई है. इसमें दोनों के बीच का एक Oops मोमेंट देखा जा सकता है.

असल में मीडिया से रूबरू होने के बाद स्टेज से जाते हुए पूजा गौर और विजय वर्मा के बीच एक फनी चीज हुई. एक्टर ने पूजा की साड़ी के पल्लू पर पैर रख दिया.

विजय वर्मा आगे खड़े थे, उनके पीछे से पूजा गौर सफेद रंग की पिंक फूलों वाली खूबसूरत साड़ी पहने निकल रही थीं. इस बीच अचानक एक्टर का पैर उनके पल्लू पर पड़ गया.

इसके बाद पूजा ने विजय को बताया कि उन्होंने क्या किया है. फिर एक्टर ने अपना पैर पल्लू से हटाया. इसके बाद विजय वर्मा ने पूजा गौर से माफी भी मांगी.

विजय वर्मा ने हाथ जोड़कर पूजा गौर से इस चीज के लिए माफी मांगी. एक्ट्रेस ने हंसते हुए उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा. एक्टर की ये बात सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है. 

सीरीज 'आईसी 814' में 1999 में भारतीय फ्लाइट के हाइजैक की कहानी दिखाई गई है. इस शो में हाइजैकर के हिंदू नाम होने पर आपत्ति जताई गई थी, जिसे अब नेटफ्लिक्स ने सुधार लिया है.