13 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने अपने पिता अनिल मेहता को कुछ दिन पहले खो दिया.
मलाइका के करीबी दोस्त और रिश्तेदार उनके साथ इस समय खड़े दिखे. उनके एक्स हसबेंड अरबाज खान ने आगे आकर उनका साहस बढ़ाया.
मुश्किल वक्त में मलाइका लगातार मीडिया की नजरों में बनी हुई हैं. ऐसे में एक्टर विजय वर्मा ने एक ट्वीट किया है जिसमें वो पैपराजी से एक विनती की है.
विजय ने लिखा, 'कृपा करके फैमिली को इस शोक के समय में अकेला छोड़ दो...ये सब उनके लिए आसान नहीं है. थोड़ा तो ग्रेस रखो मीडिया वालों.'
विजय से पहले एक्टर वरुण धवन ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट लिखा था जिसमें वो पैपराजी को खरी खोटी सुना रहे थे.
उन्होंने लिखा, 'शोक में डूबे लोगों के चेहरे पर कैमरे लगाना सबसे खराब बात है. आप इस बारे में सोचें कि जब आप ऐसा करते हो तो आप लोग क्या कर रहे होते हैं या किसी पर क्या बीत रही होती है.'
मलाइका के पिता अनिल मेहता की मौत 11 सितंबर को हुई थी. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपनी बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की है.
अनिल का अंतिम संस्कार 12 सितंबर को किया गया था. इसमें बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए.