29 Aug 2024
Credit: Instagram
कुछ ही सालों में विजय वर्मा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन गए हैं. वो अपने किरदारों से लोगों की रुह में उतरना बखूबी जानते हैं.
इन दिनों एक्टर अपनी सीरीज IC 814 के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. सीरीज 29 अगस्त को Netflix पर रिलीज हो चुकी है. हाल ही में विजय मुंबई के एक कॉलेज में सीरीज का प्रमोशन करने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने अपनी स्किन कंडीशन विटिलिगो (सफेद दाग) के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि 'मैं कभी भी इस चीज को लेकर परेशान नहीं हुआ कि मुझे विटिलिगो है.'
'मैंने कभी इस चीज को इतना बड़ा नहीं बनाया कि ये मुझे परेशान कर सके. ये कॉस्मेटिक चीज है, जिसे कोई भी चीज नहीं बदल सकती है. हम इसे बड़ा बना देते हैं, क्योंकि बाहर इसे लेकर बहुत सारी बातें बोली जाती हैं.'
'मैंने कभी इसको खुद पर हावी नहीं होने दिया.' जब उनसे पूछा गया कि कभी उन्हें वर्क प्लेस पर विटिलिगो को लेकर कोई चैलेंज फेस करना पड़ा?
एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि 'जब मैं एक्टर नहीं बना था, तो ये चीज मुझे परेशान करती थी. लेकिन मैं जब से काम कर रहा हूं और मुझे सक्सेस मिल रही है.'
'मैंने इसे लेकर परेशान होना छोड़ दिया है. पर हां मूवी के दौरान मुझे इसे मेकअप से कवर करना पड़ता है. क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरे फैन्स शो के अलावा किसी और चीज पर ध्यान भटकाएं.'
'लेकिन इतने सालों से मैं जब भी बाहर निकला हूं. मैंने कभी इसे छिपाने की कोशिश नहीं की. मुझे लगता है कि आज की जनरेशन काफी होशियार हो गई है.'
'इसलिए मैंने कभी इस बारे में बात नहीं की है.'