एक्ट्रेस संग पब्लिक हुआ रिश्ता, घबराया एक्टर, बोला- पहले ऐसा लगा कि...

10 July 2024

Credit: Vijay Varma

वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' में नजर आ रहे विजय वर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टिंग परफॉर्मेंस के अलावा इनकी पर्सनल लाइफ पर चर्चा हो रही है. 

विजय ने कही ये बात

विजय, साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं. दोनों के बीच 'लस्ट स्टोरीज ' के दौरान बात होनी शुरू हुई थी. पर फिल्मिंग के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू नहीं किया था. 

बाद में दोनों ने जब एक-दूसरे को समझा तो जाकर नजदीकियां बढ़ीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में विजय ने तमन्ना संग अपने रिश्ते पर बात की. 

विजय ने बताया कि जब तमन्ना को डेट करने की बात मीडिया में आई तो वो थोड़ा डिस्टर्ब हो गए थे. घबरा गए थे. क्योंकि जिस तरह से दोनों का रिश्ता पब्लिक हुआ और मीडिया अटेंशन मिली, उन्हें अच्छा नहीं लगा. 

विजय को लगा था कि तमन्ना संग रिश्ते की बात अगर बाहर आई है तो कहीं उनकी फिल्मों पर इसका बुरा असर न पड़े. पर धीरे-धीरे वो इस बात को मानने लगे कि पर्सनल लाइफ को फिल्मों से कोई नाता नहीं होता. 

विजय ने कहा- शॉक लगा कि इतना लोगों को इंट्रस्ट है इसमें पर फिर मैं यूज्ड टू हो गया. पहले ऐसा लगा कि मेरी फिल्म रिलीज से बड़ी न्यूज है. लोग इसी तरह समझते हैं. कहते हैं कि मैं लाइमलाइट में रहने के लिए इस तरह रिलेशनशिप में आया हूं.

"मेरा और तमन्ना का रिश्ता बहुत ही ऑर्गैनिक बना. हम दोनों ही एख-दूसरे को पसंद करते हैं. रही बात शादी की तो अभी इसके बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं."