6 अगस्त 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
eकटर विजय वर्मा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के चलते चर्चा में आ गए हैं. एक्टर ने अपने एक किरदार को लेकर पोस्ट शेयर की थी, जिससे यूजर्स कन्फ्यूज हो गए.
विजय की नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'डार्लिंग्स' को रिलीज हुए 2 साल हो गए हैं. इसमें उन्होंने हमजा नाम के किरदार को निभाया था. उनकी हीरोइन आलिया भट्ट थीं.
फिल्म के 2 साल पूरे होने पर विजय वर्मा ने अपने किरदार हमजा अब्दुल शेख की मौत का संदेश सोशल मीडिया पर शेयर किया. इससे फैंस के बीच हड़कंप मच गया.
पोस्ट को अगर ध्यान न पढ़ा जाए तो वो गलत ही आइडिया आपको दे रहा है. यही कई यूजर्स के साथ हुआ, जिन्होंने समझा कि विजय वर्मा अब नहीं रहे.
एक्टर ने अपनी गलती को नोटिस करते हुए फैंस से माफी मांग ली है. उन्होंने अपने ही पोस्ट पर कमेंट किया, 'माफ करना मैं आपको डराना नहीं चाहता था.'
'ये फिल्म से असली स्क्रीनशॉट है. डार्क कॉमेडी बनाई थी तो पोस्ट भी.' ऐसे में बहुत से यूजर्स ने विजय को ऐसा पोस्ट दोबारा न शेयर करने की सलाह दी है.
फिल्म 'डार्लिंग्स' में विजय वर्मा ने टॉक्सिक पति का रोल निभाया है, जिसे उसकी पत्नी अपनी मां संग मिलकर मार देती है. एक्टर को हाल ही में आई सीरीज 'मिर्जापुर 3' में भी देखा गया था.