1 July 2024
Credit: Social Media
मच-अवेटेड वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' जल्दी ही रिलीज होने वाली है. फैंस को सीरीज का बेताबी से इंतजार है.
इससे पहले मिर्जापुर 2 में विजय वर्मा ने एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी संग कई इंटीमेट सीन दिए थे. अब सीजन 3 की रिलीज से पहले विजय वर्मा ने उन बोल्ड सीन्स की शूटिंग पर बात की है.
News18 संग बातचीत में विजय वर्मा ने कहा- हम अपने पार्टनर से बहुत कुछ सीखते हैं. ऐसा नहीं है आप हर चीज खुद ही डिस्कवर करते हो.
जब आप एक अलग तरह की एनर्जी से मिलते हो, तो आप एक लड़के से आदमी बनते हो.
सीन में अपने इनपुट्स पर बात करते हुए विजय वर्मा ने कहा- जब गोलू (श्वेता त्रिपाठी के किरदार का नाम) छोटे त्यागी ( विजय वर्मा के किरदार का नाम) को बेल्ट देकर कहती है मारो, तो वो खुद को ही पीटने लगता है.
जब मैंने इसका आइडिया दिया था तो डायरेक्टर गुरमीत सिंह हंसने लगे थे. फिर मैंने उन्हें बताया कि ये जो किरदार है उसे नहीं पता कि लड़की क्या कहना चाह रही है.
विजय वर्मा ने ये भी बताया कि मिर्जापुर के पार्ट 3 की शूटिंग के समय सेट पर इंटीमेसी कॉर्डिनेटर मौजूद था. एक्टर के मुताबिक इंटीमेसी कॉर्डिनेटर होने पर शूट के समय एक प्रोटेक्टेड माहौल बना रहता है.
विजय ने कहा- अगर आप इंटीमेसी कॉर्डिनेशन वर्कशॉप से सीखते हैं, तो आप उसे सेट पर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.
इंटीमेट सीन्स की शूटिंग पर विजय बोले- ये किसी भी दूसरे मूवमेंट बेस्ड और टच बेस्ड एक्सरसाइज की तरह ही है.
सेक्सुअल सीन्स डांस और एक्शन सीक्वेंस की तरह ही होते हैं. इन तीनों में ही एक जैसी तैयारी की जरूरत पड़ती है.
आपको समझाया जाता है कि आपका सेफ जोन क्या है और आपको क्या नहीं करना है. इन सीन्स में आप अपनी फीलिंग्स के मुताबिक रिएक्ट नहीं करते, बल्कि कोरियोग्राफी के स्ट्रक्चर को फॉलो करते हैं.
मिर्जापुर सीजन 3 की बात करें तो ये 5 जुलाई 2024 को रिलीज हो रहा है. इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल समेत कई स्टार्स दिखने वाले हैं.