विलेन बन बिगड़ी इमेज, डरने लगीं महिलाएं, एक्टर से बोलीं सिंगर- मेरे पास मत आओ

19 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स आए हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के ऊपर काफी प्रभाव डाला है फिर चाहे वो हीरो हो या विलेन.

लड़कियों को लगा विजय से डर

उन एक्टर्स में एक नाम विजय वर्मा का भी है, जिन्होंने अपने काम से इंडस्ट्री में अलग जगह बनाई है. वो भले ही अब हीरो हों लेकिन उन्होंने इससे पहले कुछ विलेन वाले रोल्स भी किए हैं.

विजय की परफॉर्मेंस विलेन के रोल में इतनी अच्छी रही कि उन्हें इसकी वजह नुकसान झेलना पड़ा. जिसके कारण वो कई बार सुंदर लड़कियों से दूर हुए. उन्होंने ये बात एक इवेंट में बताई.

इंडियन एक्सप्रेस के एक इवेंट में विजय ने बताया, 'कई सारी सुंदर लड़कियों और उनकी मां ने मुझे कहा कि उन्हें मुझसे डर लगता है और इस बात ने मुझे बड़ी परेशान किया.'

'मैंने जो पहला विलेन का रोल निभाया था वो फिल्म पिंक में था जिससे मेरी एक इमेज बनी. उसमें मेरी छोटा ही रोल था. लेकिन मुझे याद है कि उस फिल्म की स्क्रीनिंग में सभी औरतें थीं.'

'वहां सभी एक्ट्रेसेज थीं और मुझे याद है मैंने वहां उन सभी को देखा था जिन्हें मैं उससे पहले सिर्फ स्क्रीन पर देखा करता था.'

इस बीच विजय ने सिंगर सुनिधि चौहान से उनकी मुलाकात के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'स्क्रीनिंग से पहले सब खुश थे लेकिन उसके खत्म होने तक सब रो रहे थे.'

'कुछ लोग तो बाहर जाने को तैयार नहीं थे. मैं वहां बैठी सुनिधि चौहान के पास उनको संभालने गया लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि मेरे पास मत आओ. मुझे तुमसे डर लग रहा है.'

'मैंने सोचा कि हे भगवान ये क्या हो गया? फिर मेरे डायरेक्टर मुझे अलग लेकर गए और कहा कि मैंने काफी अच्छा काम किया है.'

हालांकि बाद में विजय वर्मा ने कहा कि उन्होंने अपनी इस इमेज को अपने बाकी रोल्स के कारण सुधार लिया, जिसके बाद लोग उनके काम को और भी पसंद करने लगे हैं.