'प्यार में हूं मगर प्राइवेट रखी हैं सारी तस्वीरें', तमन्ना संग रिलेशन पर बोले विजय वर्मा

28 Aug 2024

Credit: Instagram

विजय वर्मा इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने 'डार्लिंग', 'लस्ट स्टोरीज', 'मिर्जापुर' और 'गली बॉय' जैसी मूवीज-सीरीज में अपनी एक्टिंग साबित की है.

रिलेशनशिप पर बोले विजय 

एक्टर ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से तो लोगों का दिल जीता ही. इसके अलावा आज कल वो साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया संग रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में हैं.

एक पॉडकास्ट में उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्हें अपना रिलेशनशिप पब्लिक करने में झिझक महसूस हुई?

जवाब में उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि हम दोनों ही इस चीज को स्वीकार चुके हैं कि अगर हमें साथ में वक्त बिताना है, तो रिश्ता छिपाने की जरुरत नहीं है.'

'किसी भी रिश्ते को बनाने में बहुत सारी मेहनत लगती है. मैं नहीं चाहता कि प्यार में होते हुए भी पार्टनर के साथ बाहर ना निकल पाऊं. मेरे दोस्त तस्वीरें भी क्लिक ना कर पाएं.' 

'मुझे इस तरह की पाबंदी पसंद नहीं है. मैं पिजंड़े में बंद होकर किसी रिश्ते में नहीं रह सकता. अपनी फीलिंग्स को नहीं छिपाना चाहता.'  

आगे उन्होंने कहा कि 'हमने अपने रिलेशन को पब्लिक जरूर किया है, लेकिन अभी भी हमारा रिश्ता प्राइवेट है. क्योंकि हमारी 500 तस्वीरें ऐसी होंगी, जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं.'

'वो फोटोज सिर्फ हमारी हैं.' एक्टर से पूछा गया कि क्या रिलेशनशिप की वजह से उनके काम पर असर पड़ा?

इस पर उन्होंने कि 'जमाने को अपनी लाइफ से ज्यादा दूसरों की जिंदगी में दिलचस्पी है. सबके अंदर एक बुआ बैठी है, जिन्हें दूसरे के रिश्ते के बारे में जानना है.'

'ये एक तरह की बीमारी है, जिसे लेकर आप या मैं कुछ नहीं कर सकते. रही काम की बात, तो मुझे अपने काम के लिए हमेशा सराहा गया है.'

विजय ने ये तो कंफर्म कर दिया कि वो तमन्ना भाटिया संग रिश्ते में हैं, लेकिन दोनों शादी कब करेंगे. इसका जवाब आना अभी बाकी है.