तमन्ना संग ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा ने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अगर रिश्ते को...

30 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक समय पर इंडस्ट्री के सबसे चार्मिंग और खूबसूरत कपल माने जाते थे. 

रिलेशनशिप पर बोले विजय

उनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती थी. लेकिन कुछ समय पहले ही दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए. खबरे हैं कि तमन्ना और विजय का ब्रेकअप हो गया है. मगर दोनों अभी भी काफी अच्छे दोस्त हैं.

कुछ समय पहले तमन्ना ने रिलेशनशिप पर अपनी राय रखी थी. अब विजय भी रिलेशनशिप पर बात करते नजर आए. उन्होंने न्यूज एजेंसी संग बातचीत में रिलेशनशिप की तुलना आइसक्रीम से की.

विजय रिलेशनशिप पर अपनी राय में बोले, 'मुझे लगता है कि अगर आप रिलेशनशिप को एक आइसक्रीम की तरह एन्जॉय करेंगे, आप बहुत खुश रहेंगे.'

'जिसका ये मतलब हुआ कि जो भी फ्लेवर आपके पास आ रहा है, आप उसके मजे लीजिए और उसी के साथ आगे बढ़ते रहिए.' करीब दो साल साथ रहने के बाद विजय और तमन्ना ने अपने रिश्ते को अलविदा कहा. 

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया पहली बार साथ 2023 में आई नेटफ्लिक्स की सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आए थे. इसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा होनी तेज हुई थी.

दोनों कई मौकों पर एक-साथ नजर आते थे. उनकी कई सारी फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करती थीं. तमन्ना और विजय ने अपने रिलेशनशिप को कभी किसी से नहीं छुपाया था.