19 Sep 2024
Credit: Vijayta Pandit
80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस विजयता पंडित फिल्मों से दूर हैं. साल 1981 में विजयता ने फिल्म 'लव स्टोरी' से डेब्यू किया था. इसके बाद कई पॉपुलर हिंदी फिल्में दीं.
Lehren Retro संग बातचीत में विजयता ने बताया कि किस तरह उनकी बहन संध्या सिंह की अचानक मौत हो गई और उन्हें पता भी नहीं कि उनकी लाश है कहां.
विजयता ने कहा- सोचा नहीं था कि ऐसा होगा. दीदी अपनी शादी में बहुत खुश थीं. मुंबई में ही रहती थीं. पता नहीं क्या हुआ, हमको तो वो मिली तक नहीं.
"उनका कंकाल हम लोगों को मिला. पहले परिवार ने कहा कि वो कहीं गुम गई हैं, हम ढूंढते थे हर जगह, फिर पता चला उनके कंकाल के बारे में जो पूरा एक जगह नहीं था."
"आप यकीन नहीं करोगे. सुलक्ष्णा दीदी को तो आज भी ये नहीं मालूम है कि संध्या इस दुनिया में नहीं हैं." बता दें कि संध्या सिंह की शादी एक कस्टम ऑफिसर से हुई थी.
दिसंबर 2012 में संध्या, बैंक जाने के लिए बोलकर घर से निकली थीं. परिवार ने एफआईआर करवाई, जांच हुई, लेकिन वो नहीं मिलीं.
विजयता पंडित ने अपनी बहन को बहुत ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. फिर एक दिन संध्या का कंकाल पाम बीच रोड पर मिला, वो भी बिखरा हुआ.