एक्टर एमएम फारूकी स्क्रीन नेम 'लिलिपुट' से जाने जाते हैं. वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में इन्होंने 'दबंग' का रोल अदा किया था. 45 साल के एक्टर आजकल कुछ परेशान चल रहे हैं.
लिलिपुट का छलका दर्द
दरअसल, लिलिपुट का कहना है कि वह टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और यहां उन्हें 90 दिनों से पेमेंट नहीं मिली है. जबकि इससे पहले उनके साथ कभी ऐसा नहीं हुआ.
पेमेंट न मिलने को लेकर लिलिपुट ने नाराजगी जताई है. मेकर्स के इस बर्ताब को उन्होंने खराब बताते हुए कहा है कि यह हम लोगों के साथ नाइंसाफी है.
Rajshri Unplugged संग बातचीत में लिलिपुट ने कहा- हमारे पहले जमाने में आर्टिस्ट्स सेट पर आते थे और उन्हें पेमेंट हाथों-हाथ मिल जाती थी.
"पर आज आर्टिस्ट आते हैं, पूरा दिन काम करते हैं. और उन्हें सैलेरी समय पर नहीं मिलती है. प्रोड्यूसर्स और चैनल वाले एक-दूसरे को ब्लेम करते हैं."
"हम सभी एक्टर्स और तकनीकी लोग बेबस महसूस करते हैं. पिछले 90 दिनों से पैसा नहीं मिला है. इस तरह का सिस्टम 'कलयुग' है."
"आप इस तरह किसी के भी साथ नाइंसाफी नहीं कर सकते हैं. एक्टर्स को तुरंत उनका पैसा मिलना चाहिए."
"हम सभी भरोसे पर काम करते हैं, पर अगर इतना बड़ा धोखा हम लोगों के साथ होगा तो कैसे किसी पर विश्वास करेंगे."
लिलिपुट ने अपने दिल की बात रखी है. वह खुद के साथ-साथ बाकी के लोगों के लिए भी परेशान हैं.