दूल्हा बनेंगे 60 साल के आमिर? तीसरी शादी को विक्रम भट्ट का सपोर्ट, बोले- अकेलेपन से...

19 MARCH

Credit: Instagram

आमिर खान लवलाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. 60वें जन्मदिन पर उन्होंने इसका खुलासा किया.

तीसरी शादी करेंगे आमिर?

जबसे आमिर ने गौरी संग रिश्ता पब्लिक किया है, हर कोई उनकी तीसरी शादी पर बात करने लगा है.

हालांकि 60 साल की उम्र में तीसरी शादी करने पर आमिर ने संकोच किया है. अब फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने इस पर रिएक्ट किया है.

विक्रम का मानना है अगर 60 साल में आमिर शादी करना चाहें तो कर सकते हैं. ऐज का फैक्टर रिश्ते में नहीं होना चाहिए.

ईटाइम्स संग बातचीत में विक्रम बोले- अगर मैं 50 साल में शादी कर सकता हूं, तो आमिर को क्यों 60 साल की उम्र में पार्टनर नहीं मिल सकती?

''ऐज बस नंबर है. खुशी ढूंढने की कोई उम्र नहीं होती. जैसे लाइफ आगे बढ़ती है आप कंपैनियनशिप को ढूंढते हो. अकेलेपन से भागते हो.''

''आपको कोई चाहिए होता है जो आपका हाथ पकड़े, आपको समझे, कोई ऐसा होना चाहिए जो कहे कि सब ठीक हो जाएगा. ''

''मैं आमिर के लिए खुश हूं कि उन्हें वो पार्टनर मिला. मैं उन्हें बधाई देता हूं क्योंकि वो शानदार इंसान है. वो सारी खुशियां डिजर्व करते हैं.''

मालूम हो, आमिर की इससे पहले दो शादियां टूट चुकी हैं. उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी किरण राव हैं.

शादी टूटने के बाद भी एक्स वाइफ्स संग आमिर के फ्रेंडली रिलेशन हैं. आमिर ने बताया कि गौरी और उनके रिश्ते से परिवार खुश है.