4 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ एक्टर चियान विक्रम ने ऐश्वर्या राय संग अपने ऑन स्क्रीन रोमांस पर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें फिल्मों में ऐश्वर्या से प्यार करने को तो मिला, लेकिन वो कभी एक नहीं हो पाए.
विक्रम और ऐश्वर्या ने साथ मिलकर चार फिल्मों में काम किया है. 'रावणन' जो तमिल भाषा में है, हिंदी में उसका रीमेक 'रावण' नाम से बना. इसके अलावा 'पोन्नियिन सेल्वन' पार्ट 1 और 2 में दोनों दिखे.
ये सभी फिल्में डायरेक्टर मणिरत्नम की बनाई हैं. विक्रम ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर कहा- 'मणि सर एक कलाकार हैं. वो आपको नहीं बताएंगे कि कैसे परफॉर्म करना है, वो बस सीन क्रिएट कर देंगे.'
'अगर ऐश्वर्या वहां है और वो मुझे छोड़कर चली जाती हैं, तो वो कहेंगे- तुम एक बच्चे हो जो मेले में खो गया है, और तुम सोचते हो कि यह मेरी दुनिया का अंत है.'
'वो सीन उसमें नहीं है, लेकिन वो जिस तरह से आपको सीन में ढाल देते हैं, मैं उसमें अपने काम को लेकर खुश हूं और ये सब मणि सर की वजह से हुआ.'
'पोन्नियिन सेल्वन में भी मैं और ऐश्वर्या थे. वो दूसरे की पत्नी थी, दोबारा मेरा किरदार ऐश्वर्या से प्यार करता था. वो उसकी जिंदगी थी और मेरा किरदार मरा भी उसी की वजह से. ये एक ही चीज, बार-बार रिपीट हुई लेकिन ये शुरू रावणन से हुआ.'
इससे पहले विक्रम ने सिद्धार्थ कानन से ऐश्वर्या संग अपनी दोस्ती के बारे में भी बताया था कि ऐश्वर्या के साथ-साथ उनके पति अभिषेक बच्चन के भी वो बेहद करीब हैं.'
चियान विक्रम इन दिनों फिल्म 'तंगलान' में नजर आ रहे हैं. ये तमिल फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हुई थी. अब 6 सितंबर को इसका हिंदी वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है.