एक्टर ने फिल्म की वजह से खोई आंखों की रोशनी, फेल होने वाले थे ऑर्गन, हुए परेशान  

3 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार विक्रम अपनी फिल्मों में ड्रास्टिक ट्रांसफॉर्मेशन और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कभी-कभी उन्हें बड़ी मुसीबत का सामना भी करना पड़ता है.

विक्रम ने किया खुलासा

हाल ही में विक्रम ने एक इंटरवयू में अपनी फिल्मों में किए गए अलग-अलग लुक्स और एक्सपेरिमेंट्स पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें एक फिल्म के बाद दिखना बंद लगभग हो गया था. 

पिंकविला संग बातचीत में विक्रम ने कहा- 'ये मेरा पैशन है एक्टिंग और सिनेमा को लेकर. मैं कुछ अलग और हटकर करना चाहता हूं. मैं शराब और स्मोक नहीं करता लेकिन जिंदगी मेरा जहर है. मुझे नशा चढ़ जाता है जब मैं परफॉर्म करता हूं.'

एक्टर ने अपनी फिल्मों 'कासी' और 'आई' को लेकर भी खुलासे किए कि कैसे उन फिल्मों की वजह से वो अपनी आंखों और शरीर के कई अंगों को खो सकते थे. 

विक्रम ने बताया- 'जब मैंने कासी की, मैं 2-3 महीने तक कुछ देख नहीं पाया था, क्योंकि मैंने पूरे टाइम अपनी आंखों की पलकों को ऊपर करा हुआ था.'

विक्रम ने आगे कहा- 'बाद में मैंने जब फिल्म 'आई' की तब मैंने काफी बदलाव किए. मेरा वजन 52 किलो तक आ गया था, 86 किलो से. मैं 50 किलो तक आना चाह रहा था, लेकिन मेरे डॉक्टर ने कहा कि थोड़ा आराम से जाओ.' 

'ज्यादा एक्साइटेड मत हो इसके लिए, क्योंकि हम काफी बदलाव देख रहे हैं. और अगर शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया तो बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है. हमें नहीं मालूम कि तुमको कैसे बचाया जाएगा. उसके बाद मैं रुक गया.'

विक्रम की नई फिल्म 'तंगलान' हाल ही में थिएटर में रिलीज हुई है. इसमें उनकी एक्टिंग के साथ उनके लुक की भी खूब चर्चा हुई. 6 सितंबर को फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज होने वाला है.