एक्टर की हुई 23 सर्जरी, दोबारा चल पाने की नहीं थी उम्मीद, स्ट्रगल के दिन याद कर हुए इमोशनल

7 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'अपरिचित' से पहचान पाने वाले एक्टर चियान विक्रम जल्द फिल्म 'तंगलान' में नजर आने वाले हैं. मूवी के ऑडियो लॉन्च के मौके पर उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया.

विक्रम हुए इमोशनल

विक्रम ने बताया कि 'तंगलान' उनके करियर की अभी तक की सबसे मुश्किल फिल्म है. उनका किरदार मुश्किलों में रहते हुए भी कभी हार न मानने वालों में से हैं, जैसे विक्रम खुद असल जिंदगी में भी हैं.

ऐसे में उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और उस वक्त का किस्सा सुनाया जब उनके पैर में चोट लग गई थी और डॉक्टर ने कहा था कि वो दोबारा कभी चल नहीं पाएंगे.

विक्रम ने बताया, 'मैं हमेशा से एक्टिंग करना चाहता था. कॉलेज के प्ले में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद मेरे पैर में चोट लग गई थी. उसके बाद मेरे 3 साल अस्पताल आने-जाने में बीते.'

'मेरी 23 सर्जरी हुईं, मुझे बेसाखी के सहारे चलना पड़ता था. डॉक्टर ने कहा था कि मैं दोबारा कभी ठीक से चल नहीं पाऊंगा. लेकिन मैं पागल था.'

अपने 32 साल लंबे करियर को लेकर इमोशनल होते हुए विक्रम ने आगे कहा, 'जब मैंने चलना शुरू किया तो मुझे एक्टिंग में मौके मिले. मैंने सोचा अब सबकुछ ठीक हो जाएगा.'

'लेकिन फिर 10 सालों तक मैंने फेलियर का सामना किया. सबने फिर कहा कि मैं कुछ नहीं बन पाऊंगा. लेकिन सपना चलता रहा, स्ट्रगल चलता रहा और आज मैं इस मंच पर खड़ा हूं.'

अंत में विक्रम ने कहा कि ऐसा ही पैशन उनके किरदार तंगलान को भी आगे बढ़ाता है, ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.