'बीवी को हनीमून पर नहीं ले जा सका', इस पछतावे में जी रहे विक्रांत मैसी, बताई दिल की बात

14 DEC

Credit: Arun Kumar/Chandradeep Kumar

विक्रांत मैसी ने  'एजेंडा आजतक 2024' में शिरकत की. सेशन 'ना टायर्ड, ना रिटायर्ड, 12वीं फेल, हीरो पास' में उन्होंने दिल खोलकर बात की.

विक्रांत को कैसा अफसोस

उन्होंने बताया क्यों वो कुछ टाइम के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेना चाहते हैं. इसकी एक बड़ी वजह उनका फैमिली को वक्त न दे पाने का मलाल है.

एक्टर के मुताबिक, बेटा होने के बाद वो उसका बचपन नहीं देख पाए हैं. काम में बिजी रहने के चलते सब मिस कर रहे हैं. पत्नी-पेरेंट्स संग भी नहीं रह पाते.

विक्रांत ने कहा- मैं ब्रेक लेना चाहते हूं क्योंकि काम का कोई अंत नहीं है. हम जानते हैं सब कुछ टेंपरेरी है फिर भी सब दौड़ में लगे हैं. अगले साल बस 1 ही फिल्म कर रहा हूं.

बस उसी पर फोकस रहेगा, घूमना है, बच्चे को बड़ा होते देखना है. बीवी को हनीमून पर लेकर नहीं गया, शादी कर ली, उन्हें लेकर नहीं जा पाया.

 एक बच्चा पकड़ा दिया उनके हाथ में, सोचिए एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं जो घर पर बैठी हैं दिन रात बच्चे को संभाल रही हैं. इसका मुझे बेहद गिल्ट है.

विक्रांत ने बताया अभी वो नहीं जानते कैसे रीस्टार्ट करेंगे. लेकिन वो इसे फील करना चाहते हैं. इसकी शुरुआत खुद के और फैमिली संग वक्त बिताकर करेंगे.