10 FEB
Credit: Instagram
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर का बेटा 1 साल का हो गया है. 7 फरवरी 2025 को कपल ने बेटे का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया.
इस खास मौके पर विक्रांत ने बेटे का फेस रिवील किया है. तस्वीर में कपल बेटे वरदान संग हैप्पी पोज देते हुए नजर आया.
व्हाइट शर्ट, ग्रे पैंट में वरदान क्यूट दिखा. फैंस और सेलेब्स स्टारकिड की क्यूटनेस पर अपना दिल हार रहे हैं.
वरदान को पापा विक्रांत ने अपनी गोद में पकड़ा हुआ है. कपल की फैमिली फोटो को यूजर्स ने परफेक्ट बताया है. किसी ने लिखा- लवली फैमिली.
बेटे के बर्थडे पर विक्रांत ने Tan ब्लेजर, व्हाइट शर्ट और बेज पैंट के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. वरदान ने व्हाइट शर्ट, ब्राउन पैंट्स और व्हाइट शूज कैरी किए.
शीतल ने बेज फिट एंड फ्लेयर स्लीवलेस ड्रेस कैरी की. अपने लुक को उन्होंने एक्सेसरीज, लो पोनीटेल और नेचुरल मेकअप के साथ पूरा किया.
बेटे की बर्थडे फोटोज शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- शीतल तुम्हारे साथ क्या शानदार जर्नी रही. पेरेंटिंग का 1 साल मुबारक हो. वरदान को तुमसे शानदार मां नहीं मिल सकती थी.
विक्रांत-शीतल की 2019 में सगाई हुई थी. 18 फरवरी 2022 को दोनों शादी के बंधन में बंधे. हिमाचली रीति रिवाजों से उनकी शादी हई.
वर्कफ्रंट पर विक्रांत की पिछली रिलीज द साबरमती रिपोर्ट थी. उनकी अपकमिंग मूवीज में यार जिगरी, आंखों की गुस्ताखियां शामिल हैं.