बालिका वधू से 12वीं फेल तक, 17 साल लंबा करियर, अब छोड़ने जा रहे विक्रांत मैसी!

2 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं. विक्रांत ने एक पोस्ट शेयर कर ये ऐलान किया है कि अब उनकी घर वापसी का वक्त आ गया है. 

विक्रांत मैसी हुए रिटायर

विक्रांत ने पोस्ट में ये भी कहा है कि 2025 में आने वाली उनकी दो फिल्में, उनकी आखिरी होंगी. एक्टर के इस ऐलान के बाद से इंटरनेट पर हलचल मची हुई है. विक्रांत पिछले 17 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.

विक्रांत ने 7 साल की उम्र से ही थिएटर और डांस परफॉरमेंस करना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने परफॉर्मिंग आर्ट्स में आगे की पढ़ाई की. बड़े होने पर उन्होंने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया.

साल 2007 टेलीविजन में विक्रांत मैसी ने अपना डेब्यू किया था. उनके पहले शो का नाम 'धूम मचाओ धूम' था. इसमें शाहीर शेख भी उनके साथ थे. एक्टिंग के साथ-साथ विक्रांत ने इसमें बतौर कोरियोग्राफर भी काम किया था.

इसके बाद 2008 में उनका शो 'धरम वीर' आया, जिसमें वो रजत टोकस संग नजर आए. हालांकि उन्हें फिल्म 'बालिका वधू' शो में अपने काम से मिला. इसके बाद उन्होंने 'बाबा ऐसा वर ढूंढो' में किया.

विक्रांत का टीवी करियर काफी सफल रहा था. उन्होंने 'कुबूल है', 'ये है आशिकी' और 'अजब गजब घर जमाई' में भी काम किया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए बड़े कदम उठाए थे.

2013 में आई डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'लुटेरा' से विक्रांत ने अपना फिल्म डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें जोया अख्तर की 'दिल धड़कने दो' में देखा गया.

2017 में आई कोंकणा सेन शर्मा के निर्दशन में बनी 'अ डेथ इन द गंज' में विक्रांत को अपना पहला लीड रोल मिला था. इस फिल्म में अपने काम के लिए उन्हें दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की तारीफ मिली थी.

2018 में विक्रांत ने ओटीटी पर कदम रखा था. उन्हें 'मिर्जापुर' सीरीज में देखा गया. इसके बाद उन्होंने 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल', 'क्रिमिनल जस्टिस' और 'मेड इन हेवन' में काम किया.

विक्रांत के करियर ने साल 2020 में बड़ा मोड़ लिया था. इस साल उनकी पहली फिल्म 'छपाक' थी, जिसमें वो दीपिका पादुकोण के हीरो के रोल में दिखे थे. इसके बाद उन्होंने यामी गौतम, तापसी पन्नू और राधिका आप्टे संग काम किया.

2023 में आई फिल्म '12वीं फेल' ने विक्रांत मैसी को वो फेम दिलाया, जिसने उन्हें टॉप पर लाकर खड़ा कर दिया. एक्टर को अपने काम के लिए दर्शकों के साथ-साथ सितारों से भी सराहना मिली और उनके पास और बड़ी फिल्मों के ऑफर आए.

एक्टर को अभी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म में देखा जा रहा है. उनके पास 'यार जिगरी', 'TME' और 'आंखों की गुस्ताखियां' नाम की फिल्में हैं. माना जा रहा था कि विक्रांत, 'डॉन 3' में विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे.

'डॉन 3' में काम करने को लेकर विक्रांत ने एक इंटरव्यू में बात भी की थी. उन्होंने कहा था- अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. हम सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं.'

अब लगता है कि ऐसा नहीं होगा. विक्रांत मैसी ने बताया है कि 2025 में उनकी दो फिल्में आएंगी. वो कौन-सी दो फिल्में हैं, ये अभी नहीं पता. फिल्मों में विक्रांत को आगे न देख पाना फैंस के लिए सही में दुख की बात है.