8 साल किया डेट, मां की सलाह पर गर्लफ्रेंड संग लिवइन में रहा एक्टर, बोला- जरूरी था

7 Aug 2024

Credit: Vikrant Massey

साल 2022 में एक्टर विक्रांत मैसी ने गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग हिमाचल प्रदेश में शादी रचाई थी. पर इससे पहले दोनों 8 साल रिश्ते हैं में रहे और 2 साल इन्होंने लिवइन में रहकर लाइफ गुजारी. 

2 साल लिवइन में रहे विक्रांत

हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि वो और शीतल साथ रहकर ये देखना चाहते थे कि दोनों के टैंपरामेंट्स एक जैसे हैं या नहीं. 

विक्रांत ने अमीनजैज के Untriggered पॉडकास्ट में बताया कि मेरी मम्मी ने मुझे लिव इन में रहने की सलाह दी थी और वो मेरे लिए काम भी की. 

"मैं और शीतल, एक दूसरे के साथ रहकर कम्पैटिबिलिटी देखना चाहते थे. हम दोनों लाइफ को लेकर क्या सोच रखते हैं, ये समझना हम दोनों के लिए बहुत जरूरी थी."

"मां का कहना था कि शीतल संग अपने रिश्ते को ऑफीशियल करने से पहले क्या हम दोनों एक-दूसरे को समझते हैं. फैमिली बना सकते हैं. क्योंकि रिलेशनशिप में रहना, बहुत अलग होता है, शादी के बाद चीजें बदल जाती हैं."

"हम दोनों 2 साल के करीब लिवइन में रहे इसके बाद शादी करने का फैसला लिया. खुद को मैं नसीबवाला मानता हूं कि मेरी मम्मी काफी प्रोग्रेसिव सोच रखती हैं, जिन्होंने हमें साथ रहने की सलाह दी."

"साथ रहकर दोनों को एक-दूसरे के असली रंग समझ आए. मैं और शीतल, एक कॉमन दोस्त के जरिए मिले थे. तीसरी नजर में हम दोनों को प्यार हुआ था."