3 अप्रैल 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म '12वीं फेल' ने जबरदस्त कामयाबी दिलाई है. अपनी नई पॉपुलैरिटी एन्जॉय कर रहे विक्रांत के पहले ब्रेक की कहानी बहुत दिलचस्प है.
विक्रांत ने फिल्मों में आने से पहले कई साल टीवी शोज में काम किया है. अब उन्होंने बताया है कि उन्हें पहला एक्टिंग ब्रेक कैसे मिला था.
मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि उन्हें उनका पहला एक्टिंग ऑफर एक वाशरूम के बाहर मिला था.
विक्रांत ने बताया कि वो एक रेस्टरूम के बाहर क्यू में थे और उनके पास एक लड़की ने आकर पूछा कि क्या उनको एक्टिंग आती है?
विक्रांत ने कहा कि उन्हें ये ऑफर मजेदार लगा इसलिए उन्होंने उनकी टीम से मिलने का चांस एक्सेप्ट कर लिया.
विक्रांत ने बताया कि उन्हें ये रोल करने के लिए हर एपिसोड के हिसाब से 6000 रुपये मिलते थे.
विक्रांत मैसी ने टीवी पर 'बालिका वधू' और 'कुबूल है' जैसे पॉपुलर शोज में काम किया है. 2013 में 'लुटेरा' से वो फिल्मों में आए थे.
विक्रांत की फिल्म '12वीं फेल' पिछले साल आई थी और इसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब वो 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे.