5 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर विक्रांत मैसी ने कुछ दिन पहले एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर सभी को शॉक कर दिया था. माना जा रहा है था कि 37 की उम्र में विक्रांत रिटायरमेंट ले रहे हैं.
विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी थी. ईसे पढ़कर माना गया कि वो रिटायर हो रहे हैं. हालांकि बाद में एक्टर ने साफ किया कि वो लंबे ब्रेक पर जा रहे हैं. वो अपने परिवार संग वक्त बिताना चाहते हैं.
अब विक्रांत के 'मिर्जापुर' को-स्टार दिव्येंदु उर्फ मुन्ना भैया ने उन्हें सपोर्ट किया है. फीवर एफएम संग बातचीत में दिव्येंदु ने कहा- मुझे लगता है कि वो बहुत काम कर रहे हैं.
वो आगे बोले- उन्हें अभी बेटा हुआ है. उन्होंने सही सोचा कि परिवार पहले आना चाहिए.' वहीं एक्टर प्रतीक गांधी ने भी ईसे लेकर बात की और कहा कि उन्हें पहले कहा था ये प्रमोशन का तरीका है.
प्रतीक ने कहा, 'पहले मुझे लगा था कि वो अपनी किसी आने वाली फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिर मैंने ध्यान दिया कि उन्हें अभी बेटा हुआ है. तो ये अच्छा वक्त है ब्रेक लेने के लिए.'
दिव्येंदु ने कहा, 'आर्टिस्ट के तौर पर आपको काम से छुट्टी जरूर लेनी चाहिए. इसमें कोई गलत बात नहीं है. आप रोज काम नहीं करते रह सकते. आपको छुट्टी की जरूरत है.'
'जिंदगी के बारे में सोचिए. प्रेरणा लीजिए. फिर कुछ कीजिए. अगर आपको पैसे की बहुत जरूरत है तो ठीक है. लेकिन अगर आप सहज हैं तो आपको जरूर ब्रेक लेना चाहिए.'