पत्नी के पैर छूने पर सुनने पड़े ताने, विक्रांत मैसी बोले- वो मेरे घर की लक्ष्मी है...

7 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर विक्रांत मैसी अपनी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.

विक्रांत ने छुए पत्नी के पैर

फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रांत मैसी ने अपनी करवा चौथ 2024 की वायरल फोटोज पर बात की. करवा चौथ के मौके पर विक्रांत को अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के पैर छूते देखा गया था.

करवा चौथ की रात चांद का दीदार करने के बाद शीतल ने अपना व्रत खोला था. उन्होंने विक्रांत के पैर छुए और फिर पति विक्रांत ने शीतल का आशीर्वाद लिया. ये फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई थीं.

अब विक्रांत ने बताया कि बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स से उन्हें इसके लिए गाली पड़ी थी. एक्टर बोले, 'मेरे फोन में छह फोटो थीं, लेकिन उनमें से सिर्फ चार पर ही चर्चा की गई.'

'मुझे नहीं पता क्यों. मुझे लगता है कि अगर आप घर पर शांति चाहते हैं तो आपको टाइम टू टाइम अपनी बीवी के पैर छूते रहना चाहिए. लोगों ने उसे वायरल कर दिया.'

'वो मेरे घर की लक्ष्मी है और मुझे नहीं लगता लक्ष्मी के पैर छूना बुरी बात है. मैं गर्व से ये कहता हूं कि वो 10 साल पहले मेरी जिंदगी में आई थीं और उन्होंने इसे बेहतर बना दिया.'

विक्रांत ने आगे कहा, 'जब से वो मेरी जिंदगी में आई हैं, मेरे साथ सारी अच्छी चीजें हो रही हैं. और सबकुछ ऐसा ही चलता रहे इसके लिए मैं उसके पैर छूता रहता हूं.'

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की बात करें तो विक्रांत मैसी के साथ इसमें ऋद्धि डोगरा और राशी खन्ना नजर आएंगी. धीरज सरना के निर्देशन और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी.