2 DEC 2024
Credit: Instagram
विक्रांत मैसी ने करियर के पीक पर इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है. एक्टर का कहना है कि वो अब एक अच्छा पति, पिता और बेटा बनने पर फोकस करेंगे.
विक्रांत की इस अनाउंसमेंट ने फैंस को हैरान कर दिया है. फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं और उनकी पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं.
इसी बीच विक्रांत के इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के ऐलान के बाद उनका एक पुराना बयान वायरल होने लगा है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की सेफ्टी को लेकर चिंता जताई थी.
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने खुलासा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया, व्हाट्सएप पर काफी धमकी भरे मैसेज आते हैं.
विक्रांत ने ये भी कहा था कि धमकियों में उनके नन्हे बेटे को भी टारगेट किया जाता है. विक्रांत ने कहा था- मुझे मेरे सोशल मीडिया, व्हाट्सएप पर थ्रेट आ रहे हैं.
ये लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले एक बच्चे का पिता बना हूं. मेरा बच्चा, जो ठीक से चल भी नहीं पाता, उसका नाम बीच में लिया जा रहा है.
उसकी सुरक्षा के लिए मुझे चिंता में डाला जा रहा है. हम किस समाज में जी रहे हैं. अफसोस होता है. डर नहीं लगता. अगर डर लगता तो हम ये फिल्म बनाकर बाहर लाते ही नहीं.
बता दें कि विक्रांत की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देश की सबसे विवादित घटनाओं में से एक गोधरा कांड पर बेस्ड है. फिल्म पर खूब विवाद हुआ था, इस दौरान विक्रांत ने अपने डर पर बात की थी.
हालांकि, अब विक्रांत ने अचानक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान क्यों किया? इसकी असल वजह तो वही बता सकते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी की तीन फिल्में पाइपलाइन में हैं. यार जिगरी, TME और आंखों की गुस्ताखियां में एक्टर दिखेंगे.