29 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक लिया है. एक्टर ने बताया था वो अपनी फैमिली संग वक्त बिताना चाहते हैं.
विक्रांत बिल्कुल वैसा ही कर रहे हैं. वो दुबई में परिवार के साथ एंजॉय कर रहे हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
इसकी झलक उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने दिखाई. शीतल दुबई वेकेशन की फोटोज शेयर की एक्टर भी चिल मूड में दिखे.
विक्रांत पत्नी शीतल और बेटे वरदान के साथ बुर्ज खलीफा के आगे पोज करते नजर आए. जगमगाती रात में पूरा परिवार बेहद खुश नजर आया.
वहीं एक तस्वीर में पिता विक्रांत बेटे को गोद में लिए क्रिसमस ट्री के आगे खड़े हैं. फादरहुड को दर्शाती ये तस्वीर बेहद ही प्यार लगी.
विक्रांत और शीतल ने दोस्तों के साथ फन किया, सभी अपने परिवार के साथ हैप्पी पोजेज देते दिखे.
इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं, यूजर्स का कहना है विक्रांत ने ब्रेक लेकर सही फैसला लिया. परिवार के साथ से जरूरी कुछ नहीं.
विक्रांत ने 2 दिसंबर को ऐलान किया था कि पिछले कुछ साल बहुत जबरदस्त रहे हैं लेकिन अब वो एक पति, पिता और एक बेटे का नाते ब्रेक चाहते हैं.
विक्रांत की 2025 में ब्रेक से पहले की आखिरी दो फिल्में रिलीज होंगी. हाल ही में वो द साबरमती रिपोर्ट में नजर आए थे.