18 MARCH
Credit: Instagram
बीते दिनों गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा में खटपट की खबरें आई थीं. उनके तलाक की चर्चा ने फैंस को शॉक दिया था.
जानकारी मिली थी सुनीता ने 6 महीने पहले पति को तलाक का नोटिस भेजा था. लेकिन अब उनके बीच सबकुछ ठीक है. वो अलग नहीं हो रहे हैं.
गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने मामा-मामी के तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है. बॉलीवुड ठिकाना संग बातचीत में विनय ने उनके बीच आई दरार की असल वजह बताई है.
विनय ने कहा- उनका घर और बंगला 5 कदम की दूरी पर है. मामा जबसे सांसद बने हैं, उनके साथ हमेशा 8-10 आदमी हमेशा रहते हैं. वो भीड़ कभी कम नहीं हुई.
दो घर लिए हैं, बगल में हैं तो ये चीजें तो होनी ही थी. अगर अलग घर ही नहीं लेते तो ये नौबत नहीं आती. ऐसे में आप सोचते हैं आज थक गया हूं, यहीं रेस्ट कर लेता हूं.
धीरे धीरे इन्हीं बातों से दूरियां बढ़ जाती हैं. सभी लोग अपने कंफर्ट जोन में चले जाते हैं. मामी का टॉलरेंस काफी ज्यादा है. उन्होंनेे कभी गेस्ट को भला बुरा नहीं बोला.
दोनों के बीच पॉलिटिक्स, भीड़भाड़ होने की वजह से दूरियां आई होंगी. कपल में एक उम्र के बाद जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, मतभेद हो जाते हैं. अब मामा-मामी को देखना है कैसे आपस में रहना है.
उन दोनों की अलग दुनिया है. विनय ने कहा- मामा से मेरी पूछने की हिम्मत नहीं होती लेकिन मैंने फिर भी पूछा कि ये सब क्या चल रहा है?
मामा ने कहा था- कुछ नहीं, सब ठीक हो जाएगा, सब ठीक है. विनय के मुताबिक, कपल के बीच सब कुछ ठीक ही होना है.