8 MARCH 2024
Credit: Instagram
फेमस सेलेब्रिटी विंदू दारा सिंह के लिए साल 2013 मुश्किल लेकर आया था. वो IPL स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में फंसे थे.
बुकी से कनेक्शन होने और फिक्सिंग के आरोप में विंदू को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. पवेलियन में विंदू को साक्षी धोनी संग देखा जाना कंट्रोवर्सी बना था.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिक्सिंग केस को गलत बताया. ये भी कहा वो ना साक्षी को जानते हैं और ना धोनी को.
विंदू के मुताबिक, उनका केस झूठा था. देश में 90 फीसदी केस झूठे होते हैं. उन्हें फंसाया गया था. खुद पर लगे इल्जामों पर वो हंस रहे थे.
विंदू ने कहा- मैं धोनी, साक्षी, विराट कोहली किसी को नहीं जानता. मेरे पास किसी का नंबर नहीं है. पार्टी में हैलो कहने का ये मतलब नहीं हम एक दूसरे को जानते हैं.
धोनी की बीवी ने मुझे जबरदस्ती अपने पास आगे बैठा दिया. उस दिन मैं फंस गया था बस. वो 3-4 बार मुझे बुला रही थी, धोनी की मैनेजर ने भी मुझे आगे आने को कहा था.
साक्षी और मैं दोनों चेन्नई को सपोर्ट कर रहे थे. उन्होंने मुझे कहा विंदू जी आगे आओ. मैं तो मना कर रहा था, लेकिन उनके बुलाने पर मैं चला गया.
अगर मैं जाकर साक्षी धोनी के बगल में नहीं बैठता तो ये स्कैंडल ही नहीं होता.ललित मोदी ने जैसे मुझे साक्षी के साथ बैठा हुआ देखा, तबसे ये दिक्कत शुरू हुई.
मेरे फोन रिकॉर्डिंग पर डाल दिए. उससे कुछ मिला नहीं. थोड़ा बहुत मिला कि बैटिंग करते हैं. फिर ये पूरी स्टोरी बना दी. ये सब झूठा था.