21 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. विक्की समेत अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह की भी तारीफ उनकी परफॉरमेंस के लिए हो रही है.
विनीत कुमार सिंह ने 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज के दोस्त और करीबी कवि कलश का किरदार निभाया है. पिक्चर के क्लाइमैक्स में दोनों की जुगलबंदी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
पिक्चर का क्लाइमैक्स सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कवि कलश और संभाजी को घायल रूप में देखा जा सकता है. अब विनीत ने बताया है कि उन्होंने इस सीन को कैसे शूट किया था.
विनीत ने बताया कि इस इमोशनल सीन को शूट करते हुए उनके अंदर अपने आप फीलिंग्स आ गई थीं क्योंकि उनका बॉन्ड विक्की कौशल से सालों पुराना है.
डिजिटल कमेंट्री संग बातचीत में एक्टर ने कहा, 'हम लंबे वक्त से उस सीन का इंतजार कर रहे थे. ये शेड्यूल में बाद में शूट होना था. जब हम इसे शूट कर रहे थे, हमें इससे कुछ उम्मीदें थीं.'
'मेरे दिल में विक्की के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है, क्योंकि जब मैंने गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम किया तब वो उस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. हमारे अंदर कुछ चीजें एक जैसी हैं.'
'विक्की इंजीनियर हैं और मैं डॉक्टर हूं. मुझे लगता है कि छावा में ये रोल करना हमारी किस्मत में लिखा था. सीन शुरू करने से पहले मैंने विक्की की ओर देखा और सोचा कि मेरे भाई को छीला जा रहा है.'
'जिसके लिए मैं कुछ भी त्याग सकता हूं. मुझे ये महसूस हो रहा था कि वो लोग मेरे भाई को टॉर्चर कर रहे हैं, लेकिन हम उनके सामने झुक नहीं सकते.'
'क्योंकि छत्रपति संभाजी महाराज में वो गुरूर था कि औरंगजेब कुछ भी कर सकता है लेकिन उनकी हिम्मत को नहीं तोड़ सकता. ये सोचने के बाद मैं 5 सेकेंड में अपने किरदार में ढल गया था. सीन की शूटिंग पूरी रात हुई थी.'
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फैंस इससे गर्वित और इमोशनल हो रहे हैं.