7 AUG
Credit: Social Media
पूरे भारत की उम्मीदें उस पल चकनाचूर हो गईं, जब पेरिस ओलंपिक से रेसलर विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया.
विनेश अपनी कड़ी मेहनत से ओलंपिक गेम्स के फाइनल पहुंची थीं. उनकी कामयाबी पर पूरे देश में जश्न का माहौल था. हर किसी को गोल्ड मेडल का इंतजार था.
लेकिन मैच से पहले किए गए वजन में महज 100 ग्राम वेट ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य बताकर बाहर कर दिया. इस खबर से रेसलर के साथ पूरे देश के लोगों का दिल टूट गया है.
ओलंपिक में गोल्ड मेडल के लिए खेलने से पहले विनेश को डिसक्वालिफाई करने पर हर किसी का गुस्सा फूट पड़ा है.
पॉपुलर राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर चेतन भगत ने भी कई सारे ट्वीट्स कर ओलंपिक के नियमों पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, अल्जीरियाई की ईमान खलीफा जेंडर विवाद के बाद भी पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गईं. गेम के दौरान ईमान के महिला होने पर सवाल उठे थे.
लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य बताकर उन्हें उनके गोल्ड मेडल जीतने के सपने से दूर कर दिया.
ऐसे में चेतन भगत ने ट्वीट कर लिखा- एक XY क्रोमोसोम्स बॉक्सर दूसरी महिला बॉक्सर से कंपीट कर सकता है. लेकिन 100 ग्राम ओवरवेट पर बाहर कर दिया.
उनके लिए कोई गोल्ड या सिल्वर मेडल नहीं है. ये आपके नियम हैं ओलंपिक? समझ नहीं आ रहा कि अचानक ये 100 ग्राम कहां से आ गया. ये अनरियल लगता है.
चेतन भगत ने उन लोगों पर भी सवाल उठाए जो एथलीट्स की निगरानी के लिए उनके साथ जाते हैं. उन्होंने लिखा- ये सारे लोग क्या करते हैं?
वो डाइट, नींद, या वजन को ट्रैक नहीं करते हैं? अगर कोई गोल्ड मेडल के लिए तैयार है. तो 100 ग्राम वजन बढ़ने का चांस कैसे ले सकते हो?