Top News: दूल्हा-दुल्हन बने आदर-अलेखा, ट्रांसफॉर्मेशन के बाद मोनालिसा का एक्टिंग वीडियो Viral

22 FEB

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में आदर जैन की शादी के फंक्शंस की धूम रही. रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना केस की- भी चर्चा रही. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से रणवीर इलाहाबादिया को फटकार मिली. कोर्ट ने यूट्यूबर की भाषा की निंदा की. उनके देश छोड़कर जाने पर पाबंदी लगाई

आदर जैन ने हिंदू वेडिंग की. अलेखा संग जनवरी में उन्होंने क्रिश्चियन वेडिंग की थी. उनके संगीत फंक्शन में कपूर खानदान ने जमकर डांस किया.

महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा का ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी को चौंका रहा है. वो एक्टिंग सीखने लगी हैं. डायलॉग बोलते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है. वो पढाई लिखाई भी सीख रही हैं.

विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. मूवी ने 1 हफ्ते में इंडिया में 225.28 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

रोजलिन खान ने हिना खान की कैंसर रिपोर्ट शेयर कर दावा किया है कि उन्होंने स्टेज 3 कैंसर से पीड़ित होने पर झूठ कहा था. असल में हिना को स्टेज 2 कैंसर था. रोजलिन ने एक्ट्रेस से माफी मांगने का कहा है.

साहिल खान ने इंस्टा पर अपने निकाह का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. बेगम मिलेना एलेक्जेंड्रा का उन्होंने सेहरा उठाया और निकाह कुबूल किया. दोनों की उम्र में 26 साल का अंतर है.

प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी की. हालांकि, प्रतीक ने अपनी शादी में न तो पिता राज बब्बर को बुलाया और न ही किसी दूसरे घरवाले को अपनी शादी में इनवाइट किया.