'सब झूठी बातें हैं, मुझे बेटी मानते हैं सनोज मिश्रा सर', फंसाए जाने के आरोप पर बोलीं मोनालिसा 

18 FEB 2025

Credit: Instagram

महाकुंभ से वायरल हुईं माला बेचने वाली मोनालिसा अब जल्द ही फिल्मों में कदम रखने वाली हैं. उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा लॉन्च करने वाले हैं.

मोनालिसा ने दी सफाई

हालांकि सनोज पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने मोनालिसा को फंसा लिया है. वो उनकी मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं. 

इन अफवाहों का खुद मोनालिसा ने खंडन किया है. सभी आरोपों को झूठ बताते हुए मोनालिसा ने एक वीडियो जारी कर सारी बातें क्लियर की हैं. 

मोनालिसा बोलीं- नमस्ते, मैं मुंबई वगैरह कहीं नहीं गई हूं. मैं मध्य प्रदेश में ही हूं. मैं एक्टिंग सीख रही हूं और पढ़ाई कर रही हूं. 

आप जैसा सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है, मेरे साथ मेरे बड़े पापा और मेरी बहन भी हैं. इसके बाद मोनालिसा ने अपनी बहन और बड़े पापा को दिखाया. 

मोनालिसा के बड़े पापा ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा लोग फैला रहे हैं. वो हमारे पास आते हैं, हमें कुछ सिखाना चाह रहे हैं. 

वीडियो में आगे मोनालिसा बोलीं- सनोज मिश्रा सर बहुत अच्छे हैं, मुझे बेटी की तरह मानते हैं. सब लोग जैसा सोचते हैं वैसा कुछ नहीं है. ये सब झूठी बातें हैं.

मैंने खुद देखा है... सनोज मिश्रा बहुत इज्जतदार इंसान हैं. उनके साथ काम करना मेरा सौभाग्य है. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. 

बता दें, सनोज पर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं सैयद वसीम रिजवी और प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने सनोज पर मोनालिसा को फंसाने का आरोप लगाया है. 

सनोज भी इन आरोपों से खूब गुस्सा हुए और चैलेंज देते हुए कहा कि मेरे ऊपर दिखा दीजिए जो एक भी दाग लगा हो, सच हुआ तो मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दूंगा.