31 MAR 2025
Credit: Instagram
महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जहां वो फूट-फूटकर रोती दिखीं.
मोनालिसा वीडियो में अपने घर में, परिवार के बीच खड़ी है. घर की दहलीज पार करतीं मोनालिसा के आंसू लगातार बह रहे हैं.
लेकिन घरवाले मोनालिसा को संभालते, उन्हें दिलासा देते हुए, गले में माला पहनाते हुए विदा करते नजर आ रहे हैं.
मोनालिसा को इस कदर रोता देख उनके फैंस भी चिंता में पड़ गए हैं. यूजर्स पूछ रहे हैं कि ऐसा क्या हो गया जो वो इतना रो रही हैं.
हालांकि मोनालिसा इस बारे में कुछ नहीं कहती हैं लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है कि कहीं मोनालिसा, डायरेक्टर सनोज मिश्रा की वजह से तो नहीं रो रहीं?
दरअसल, हाल ही में मोनालिसा के डेब्यू का जिम्मा उठाने वाले सनोज मिश्रा को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.
सनोज पर एक युवती से काम दिलाने के बहाने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है. पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने तीन बार जबरन उसका गर्भपात कराया है.
फरवरी 2025 में सनोज ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
सनोज ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.