मोनालिसा का मेकओवर, एक्टिंग के साथ सीखा डांस, बॉलीवुड गानों पर लगाए ठुमके

24 FEB

Credit: Instagram

महाकुंभ से लाइमलाइट में आई मोनालिसा स्टार बन गई हैं. कुंभ मेले ने जैसे उनकी किस्मत ही बदलकर रख दी है.

मोनालिसा का डांस

वायरल गर्ल मोनालिसा अब हीरोइन बनने जा रही हैं. इसके लिए वो जीन जान से प्रैक्टिस कर रही हैं.

एक्टिंग, पढ़ाई के अलावा डांस भी मोनालिसा सीख रही हैं. इंस्टा पर उन्होंने अपना डांसिंग वीडियो शेयर किया है.

इसमें वो बॉलीवुड के पुराने हिट सॉन्ग्स पर डांस कर रही हैं. मोनालिसा के लटकों झटकों के फैंस दीवाने हो रहे हैं.

मोनालिसा अपने एक्सप्रेशंस पर भी काम कर रही हैं. फैंस उनकी कोशिश की सराहना कर रहे हैं.

मोनालिसा पढ़ाई लिखाई भी सीख रही हैं. ताकि हिंदी स्क्रिप्ट पढ़ने में उन्हें परेशानी ना हो.

फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में वो अहम रोल में दिखेंगी. इस मूवी को सनोज मिश्रा डायरेक्ट करेंगे.

मोनालिसा इंदौर में आजकल रह रही हैं. उनके घरवाले भी साथ में रहते हैं. पूरी फैमिली का उन्हें सपोर्ट है.