फ्लाइट से सफर, आलीशान होटल में स्टे, बदली झुग्गी में रहने वाली मोनाल‍िसा की किस्मत

20 FEB 2025

Credit: Instagram

वायरल गर्ल मोनालिसा जल्द ही डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर से डेब्यू करने वाली हैं. वो इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं. 

मोनालिसा ने भरी उड़ान

कुछ ही दिनों पहले की बात है जब मोनालिसा इंदौर से प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने के लिए गई थीं. लेकिन वहां उनकी खूबसूरती की ऐसी चर्चा हुई कि वो वायरल हो गईं.

हालांकि रातोरात मिली फेम से मोनालिसा तंग आ गई थीं, उनकी कमाई बंद हो गई थी. वो वापस अपने घर तक चली गई थीं. ये उन्होंने खुद इंटरव्यूज में बताया था. 

लेकिन गरीबी में जीवन बिता चुकीं मोनालिसा की किस्मत अब बदल चुकी है. वो अब स्टार बनने के सपने देख रही हैं, और उसके लिए मेहनत भी कर रही हैं.

मोनालिसा अब बड़े-बड़े लोगों के साथ इवेंट्स अटेंड कर रही हैं, ब्रांड कोलैबोरेशन भी कर रही हैं. इतना ही नहीं अब वो फ्लाइट से ट्रैवल भी करती हैं. 

मोनालिसा की जिंदगी में बड़े बदलाव आए हैं. उनका लाइफस्टाइल चेंज हो चुका है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जहां वो अपनी पहली बार एयरपोर्ट पर दिखीं. 

मोनालिसा ने पहली फ्लाइट एक्सपीरियंस के बारे में बताया. वो फ्लाइट पर चढ़ने से पहले पापा को गले लगातीं, उनसे बात करती नजर आईं. वो भावुक भी हो गईं.   

मोनालिसा अब वो जिंदगी जी रही हैं जो हर निम्न वर्ग की लड़की का सपना होता है. वो फैमिली के साथ लंच के लिए रेस्टोरेंट में भी जाती हैं. 

उनके पहनावे में भी बदलाव आ चुका है, वो न सिर्फ घाघरा-चोली, बल्कि जींस-टॉप जैसे वेस्टरन कपड़े भी पहनती हैं. वो अपनी फिल्म के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं, जो कि विजिबल भी है.