20 FEB
Credit: Instagram
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की खूबसूरती, कजरारी आंखों और मुस्कान पर इंटरनेट फिदा है. वो रातोरात स्टार बन गई हैं.
वो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. मोनालिसा का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान हैं. लेकिन क्या आपने उनकी बहन इशिका को देखा है?
इशिका मोनालिसा से छोटी हैं. वो उनके छोटे काका की लड़की हैं. खूबसूरती के मामले में इशिका भी अपनी बहन मोनालिसा से कम नहीं हैं.
वो भी मोनालिसा की तरह महाकुंभ में माला बेचने जाती थीं. इशिका के मुताबिक, कई लोग उन्हें मोनालिसा समझ बैठते थे. क्योंकि उनके लुक्स काफी सिमिलर हैं.
इशिका के फीचर्स उनकी बहन से काफी हद तक मिलते हैं. यूजर्स उनके लुक में इतनी समानता देख हैरान हैं. दोनों की आंखें एक जैसी लगती हैं.
सोशल मीडिया पर इशिका के माला बेचते हुए वीडियो वायरल हैं. वो भी मोनालिसा की तरह मासूम और भोली दिखती हैं.
दोनों बहनों के बीच अच्छी पटती है. इंस्टा पर उनकी साथ में कई फोटोज हैं. यूजर्स का कहना है इशिका को भी फिल्मों में ऑफर मिलना चाहिए.
मोनालिसा की बात करें तो उनकी डेब्यू फिल्म को सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. मूवी का नाम है 'द डायरी ऑफ मणिपुर'.