आधी रात अनुष्का का हाथ थामे घूमते दिखे कोहली, रोमांट‍िक अंदाज में मनाया नया साल  

1 Jan 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में मौजूद हैं. एक्ट्रेस अपने पति विराट को सपोर्ट करने के लिए वहां पहुंची हैं.

सिडनी में विरुष्का का न्यू ईयर

अनुष्का को स्टेडियम में भी अपने पति को चियर करते हुए कई बार देखा गया. दोनों ने इस बार क्रिसमस का त्योहार भी ऑस्ट्रेलिया में मनाया था और अब नया साल भी वहीं मना रहे हैं. 

अनुष्का और विराट ने सिडनी शहर में नए साल का स्वागत किया. कपल को सिडनी शहर की गलियों में हाथों में हाथ डाले घूमता देखा गया जिसका एक वीडियो भी मौजूद है. 

वीडियो में विराट-अनुष्का टीम इंडिया के प्लेयर के साथ नए साल की शाम में घूमते नजर आए. दोनों ने सिडनी शहर की नाइट लाइफ का मजा न्यू ईयर इव पर लिया. 

दोनों ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था, कपल के साथ उनके बच्चे वामिका और अकाय नजर नहीं आए थे. टीम इंडिया के प्लेयर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी डाली थी.

स्टोरी में वो सिडनी के ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज पर नए साल के स्वागत में होने वाली आतिशबाजियों को देखते नजर आए, माना जा रहा है कि विराट-अनुष्का भी वहां मौजूद थे. 

विराट-अनुष्का अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन में बस गए हैं. उन्होंने इंडिया छोड़कर विदेश में सेटल होने का फैसला किया. उनके बेटे अकाय का जन्म भी लंदन में ही हुआ था.

बात करें अनुष्का के प्रोजेक्ट्स को लेकर, तो एक्ट्रेस पिछले छह साल से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. उनकी नेटफ्लिक्स पर आने वाली बायोपिक फिल्म 'चाकदा एक्सप्रेस' अभी तक रिलीज नहीं हुई है.