विराट-अनुष्का ने गुपचुप सेलिब्रेट की 7वीं एनिवर्सरी, कैमरे को किया इग्नोर, फोटो वायरल

12 DEC

Credit: Instagram

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को 7 साल हो गए हैं. कपल ने इटली के टक्सनी में 2017 में शादी की थी.

साथ दिखे विराट-अनुष्का 

फिलहाल कपल ऑस्ट्रेलिया में है. वहां ब्रिसबेन में टीम इंडिया के होटल के बाहर से सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो वायरल हो रही है.

तस्वीर में अनुष्का व्हाइट टीशर्ट, ब्लू जीन्स, मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर में स्टनिंग लगीं. विराट का लुक भी कम डैशिंग नहीं था.

बेज टी-शर्ट, ब्लैक पैंट्स, व्हाइट शूज और ब्लैक कैप में विराट कोहली नजर आए. उनके हाथ में एक शॉपिंग बैग भी दिखा.

तस्वीर में देखा जाता है विराट अनुष्का अलग-अलग चल रहे हैं. जैसे ही उन्हें अंदाजा होता है वो क्लिक हो रहे हैं, वो कैमरा को इग्नोर करने की कोशिश करते हैं.

फिर बिना कोई रिएक्शन दिए दोनों आगे बढ़ जाते हैं. कपल के साथ उनके बच्चे वामिका और अकाय नजर नहीं आते हैं.

कपल की लेटेस्ट फोटो देखने के बाद फैंस की खुशी सातवें आसमान पर दिखीं. विरुष्का की जोड़ी को यूजर्स ने मेड इन हेवन का टैग दिया है.

एक ने लिखा- दोनों की जड़ी मस्त लगती है. फैंस ने विराट और अनुष्का को शादी की 7वीं सालगिरह की ढेर सारी बधाई दी.