पहली बार अनुष्का को देख घबरा गए थे विराट, फिर परवान चढ़ा इश्क, बने दुनिया के पावरफुल कपल

11 Dec 2023

Credit:  Anushka- Virat

बॉलीवुड के पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बीते 6 सालों से सच्ची मोहब्बत और प्यार की मिसाल कायम कर रहे हैं. 

विराट-अनुष्का का अटूट रिश्ता

बता दें कि 11 दिसंबर इस कपल के लिए काफी खास है, क्योंकि आज ही के दिन अनुष्का-विराट शादी करके दो से एक हुए थे.

कपल की शादी को आज 6 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी पर आइए जानते हैं विराट-अनुष्का की फिल्मी लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई थी.

विराट-अनुष्का की पहली मुलाकात, एक शैंपू के ऐड के दौरान हुई थी. लेकिन अनुष्का को पहली बार देखकर विराट थोड़ा घबरा गए थे. 

विराट ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली मुलाकात की स्टोरी बताई थी. उन्होंने कहा था कि पहली बार अनुष्का को देखकर वो काफी नर्वस फील कर रहे थे. घबराहट छिपाने के लिए उन्होंने अनुष्का पर जोक भी क्रैक कर दिया था.

ऐड शूट के बाद दोनों के नजदीकियां बढ़ने लगीं और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि, तब तक उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशयल नहीं किया था. 

लेकिन विराट के हर मैच में अनुष्का स्टेडियम पहुंचकर उन्हें चीयर करती नजर आती थीं. मेलबर्न में एक मैच के दौरान विराट ने स्टेडियम से अनुष्का को फ्लाइंग किस दी थी. उस फ्लाइंग किस ने दोनों के रिश्ते को कंफर्म कर दिया था.

दोनों के प्यार के किस्से सुर्खियों में रहने लगे थे. लेकिन फिर विराट के Heartbroken पोस्ट के बाद दोनों के ब्रेकअप के चर्चे होने लगे.  ब्रेकअप की को खबरों के बीच दोनों ने युवराज सिंह और हेचल की शादी में साथ पहुंचकर सभी खबरों पर विराम लगा दिया था. दोनों एक दूसरे संग बेहद खुश दिखे थे.

सालों तक डेट करने के बाद कपल ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में इंटीमेट वेडिंग की थी. कपल की शादी में दोनों के परिवार वाले ही शामिल हुए थे. 

शादी के कुछ सालों बाद कपल एक बेटी का पेरेंट बना. दोनों की बेटी का नाम वामिका है. विराट-अनुष्का अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं.

विराट-अनुष्का आज दुनिया के मोस्ट पावरफुल कपल में शुमार हो चुके हैं. विराट अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. 

विराट के हर मैच में अनुष्का उनकी सबसे बड़ी चीयर लीडर होती हैं, जबकि विराट पत्नी को फ्लाइंग किस दिए बिना मैदान से बाहर नहीं जाते.

विराट पत्नी अनुष्का को अपनी ताकत मानते हैं. दोनों की केमिस्ट्री और प्यार बेमिसाल है. कपल को वेडिंग एनिवर्सरी की बहुत-बहुत बधाई.